MANEDRAGARH NEWS. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक पत्नी ने अपने आशिक संग मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी थी। रईस अहमद पेशे से पत्रकार थे। 16 मई 2024 को उनकी लाश घर से कुछ दूर जंगल मे मिली थी। घटना के करीब डेढ़ साल बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है ।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच अफेयर था। घटना वाली रात पति सो रहा था, तभी उस पर चाकू से हमला किया गया। फिर गमछे से गला घोंटकर मार डाला गया । हत्याकांड में तीन लोग शामिल थे। यह घटना 16 मई 2024 को सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत चनवारीडांड में हुई थी। पत्रकार रईस अहमद की हत्या उनकी पत्नी सफीना खातून ने अपने प्रेमी आरजू खान और एक नाबालिग के साथ मिलकर की थी। आरजू खान झारखंड राज्य के गढ़वा जिले का निवासी है।

मामले की जांच तत्कालीन कोतवाली प्रभारी अमित कश्यप की टीम ने तत्परता से की थी। पुलिस ने सभी आवश्यक सबूतों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नाबालिग आरोपी का मामला अभी किशोर न्यायालय में विचाराधीन है । इस मामले में प्रथम सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार तिवारी ने फैसला सुनाया है। न्यायालय ने पत्नी सफीना खातून और उसके प्रेमी आरजू खान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
दरअसल झारखंड के गढ़वा जिले के निवासी आरोपी आरजू खान अपने परिवार के साथ मनेन्द्रगढ़ में किराए के मकान में निवास करता था। इसी बीच सफीना खातून के साथ जान पहचान हुई और दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। घटना से लगभग एक माह पूर्व पत्रकार रईस खान अपनी पत्नी सफीना खातून का इलाज कराने रायपुर गया था। वहां से सफीना अचानक गायब हो गयी, इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रईस अहमद ने रायपुर में दर्ज कराई थी।

बाद में पता चला कि झारखंड के गढ़वा जिले के मझिआंव क्षेत्र में आरजू खान नामक युवक अगवा कर ले गया है । जानकारी मिलने पर रईस अहमद गढ़वा पुलिस की मदद से अपनी पत्नी सफीना को मनेन्द्रगढ़ ले आया, पूछताछ में सफीना ने कहा था कि मुझे नशे का पदार्थ देकर मेरे साथ दुष्कर्म कर जबरन ले जाया गया था। इस मामले में मनेन्द्रगढ़ पुलिस आरोपी आरजू खान की खोजबीन कर रही थी।

वहीं आरोपी आरजू खान पत्रकार रईस को फोन से धमकी देता रहा कि अपनी रिपोर्ट वापस ले ले। मगर पत्रकार अपनी पत्नी की बात और रिपोर्ट वापस लेने से इनकार किया। इस दौरान एक रात आरोपी आरजू खान, उसका नाबालिक रिश्तेदार और पत्रकार की पत्नी सफीना ने मिलकर हत्या कर शव को जंगल मे फेंक दिया। इस पूरी घटना को पत्रकार की आठ साल की बेटी ने देख लिया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी।




































