BEMETARA NEWS. राजधानी के नवा रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान कई जगह विवाद भी शुरू हो गया है। बेमेतरा के बेसिक स्कूल खेल मैदान में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ। लेकिन, रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम में बवाल मच गया है। दरअसल, कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था को लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर बहस हो गई है। इस दौरान भाजपाइयों ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद और राज्योत्सव के मुख्य अतिथि विजय बघेल के सामने कलेक्टर रणबीर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

इस बीच, विधायक दीपेश साहू सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल से बहिर्गमन कर दिया। पार्षद लक्की साहू के मुताबिक राज्योत्सव के कार्यक्रम में सभी लोग बैठे हुए थे। वही सामने लाइन में कलेक्टर रणबीर शर्मा बैठे थे, उनके पीछे वाली लाइन में भाजपा कार्यकता और पार्षद बैठे थे। इसी दौरान कलेक्टर रणबीर ने वेटर को बुलाया और उन्हें डांटने लगे। कहा- चलो यहां से भागो. उसके कुछ ही सेकंड बाद उन्होंने ऊंची आवाज में भाजपा कार्यकताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी कहा-चलो आप लोग भी यहां से पीछे बैठों।

भाजपा कार्यकताओं ने पूरी बात विधायक दीपेश साहू को बताई, जिसके बाद कार्यकताओं के साथ विधायक दीपेश साहू भी कार्यक्रम छोड़कर बाहर निकल गए। पार्षद आकिब मलकानी ने बताया कि कलेक्टर की कही बात हमें अच्छी नहीं लगी. हम जनप्रतिनिधि हैं, हमारे साथ अन्य पार्षद भी थे। कलेक्टर का यह व्यवहार हमें बिल्कुल ठीक नहीं लगा और हम रेस्ट हाउस आ गए।

राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा के व्यवहार से आहत पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और कलेक्टर रणबीर शर्मा के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की। भाजपा कार्यकर्ता के मुताबिक यहां के कलेक्टर काफी तानाशाह है। प्रशासन शासन का कार्यक्रम है ऐसा नहीं करना चाहिए।

बता दें रविवार को तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर राज्योत्सव का शुभारंभ किया। विजय बघेल ने हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभांवित किया और प्रतिभागी स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया।




































