INDORE NEWS. बढ़ती ठंड के बीच इंदौर में स्कूलों के शुरुआत समय में बदलाव कर दिया गया है, ताकि बच्चों को सर्दी से बचाया जा सके। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सुबह नौ बजे से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश मंगलवार 18 नवंबर से लागू होगा।
ठंड की वजह से समय में बदलाव जरूरी
इंदौर में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। इन दिनों कड़ाके की ठंड से लोग खासकर बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है। सर्दी के कारण सुबह जल्दी स्कूल आने वाले बच्चों को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए स्कूलों की शुरुआत समय बदला गया है। इससे बच्चों को गर्म कपड़े पहनने और बिना अधिक ठंड में घर से निकलने की सुविधा मिलेगी।

भोपाल में भी उठ रही है बदलाव की मांग
भोपाल में भी स्कूल समय बदलने की मांग तेज हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार ने बताया कि जल्द ही कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा जाएगा। कई निजी स्कूल पहले ही अपनी टाइमिंग बदल चुके हैं। हालांकि, राजधानी भोपाल में अभी तक सरकारी स्तर पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। छिंदवाड़ा, उमरिया, शहडोल, मंडला, देवास जैसे जिलों में भी ठंड के बढ़ने के कारण स्कूलों का समय बदला जा चुका है।

अभिभावकों व प्राचार्यों ने किया स्वागत
अभिभावक इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं क्योंकि अक्सर ठंड के दिनों में बच्चों को सुबह जल्दी तैयार कर स्कूल भेजना मुश्किल होता है। शिक्षकों ने भी इसे सकारात्मक कदम बताया है जो छात्रों की उपस्थिति और स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

स्वास्थ्य विभाग की सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को गर्म कपड़े पहना कर भेजें और ठंड लगने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह लें। अगर ठंड में और वृद्धि होती है तो स्कूल छुट्टियों या समय परिवर्तन पर पुनर्विचार किया जाएगा।




































