PATNA NEWS. बिहार में बड़ी बहुमत के साथ एनडीए सरकार बनाने जा रही है। अब प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस बीच, संवैधानिक प्रक्रिया की मानें तो नई सरकार का गठन हर हाल में 24 नवंबर,2025 तक हो जाना है। नीतीश कुमार 5वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जिसे आप नीतीश 5.0 भी कह सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक खबर यह भी है कि केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा शनिवार को ही दिल्ली की उड़ान भर चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि सीएम नीतीश कुमार लेट लतीफी नहीं करेंगे और 20 से 22 नवंबर तक नए मंत्रिमंडल का गठन कर काम करना शुरू भी कर देंगे।

दरअसल, नई सरकार के गठन के पहले पुरानी सरकार की विदाई होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। जानकारी के अनुसार सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी और इसके बाद सभी विधायक अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेगे और उन्हें सरकार बनाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया जाएगा। वैसे भी 24 नवंबर तक नई सरकार शपथ ले सकती है।

बिहार की जनता ने NDA को जो अपार मैंडेट दिया है, उसका सम्मान पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार भी करेंगे। इस नैतिक जिम्मेवारी के अलावा भी एक बल जदयू के पास है जिसके कारण भाजपा अकेले दम पर सरकार बनाने की जुर्रत भी नहीं करेगी। चाह कर भी वो बिहार में अपनी सरकार बनाने के कारण में केंद्र की सरकार को मुश्किल में नहीं डाल सकती है। इसलिए तय मानिए नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में बिहार की नई सरकार बनने वाली है ।

मंत्रिमंडल गठन का फॉर्मूला तो लगभग तय है। इस फॉर्मूले के आधार पर प्रति 7 विधायक पर एक या हर दल से एक मंत्री बनाए जाएंगे। बिहार में कोई कुल 30 से 32 मंत्री बनाने के संकेत मिल रहे हैं। विधायकों की संख्या देखते लोजपा रामविलास से 3, राष्ट्रीय लोकमोर्च और हिंदुस्तानी मोर्चा से एक एक मंत्री बनेंगे। डिप्टीसी एम को ले कर लड़ाई बड़ी कड़ी है। डिप्टी सीएम इस बार सीएम यानी नीतीश की पसंद का होगा। इस चुनाव में गेम चेंजर बनी महिला को भी डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। जाति की बात करें तो डिप्टी सीएम में एक सवर्ण और एक पिछड़ी या अतिपिछड़ी जाति से होंगे।

बीजेपी सूत्रों की बात करें तो पहले से सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा तो कतार में हैं। दो अन्य चेहरों में स्वास्थ्य मंत्री रहे मंगल पांडेय और पथ निर्माण मंत्री रहे नितिन नवीन भी शामिल हैं। बीजेपी सूत्रों की बात करें तो तैयारी ये है कि बिहार चुनाव 2025 की गेमचेंजर रही किसी महिला विधायक को बतौर डिप्टी सीएम लाया जाए जो जाति और जेंडर दोनों का प्रतिनिधित्व करे। ऐसा कर दो डिप्टी सीएम से NDA तीन समीकरण साध सकता है।





































