RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 20 नवंबर की देर रात राज्य सेवा परीक्षा-2024 के अंतिम नतीजे जारी कर दिए। इसमें देवेश प्रसाद साहू ने टॉप किया है, जबकि दूसरे स्थान पर स्वप्निल वर्मा हैं। शीर्ष चार में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। दूसरी तरफ टॉप-10 में 2 लड़कियां भी शामिल हैं। इनमें शताक्षी पाण्डेय छठे स्थान पर और सृष्टि गुप्ता 8वें रैंक पर हैं। लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 643 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई है। मेरिट सूची आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दी गई है।

बता दें की राज्य सेवा परीक्षा में 17 सेवाओं के लिए कुल 246 पदों पर भर्ती के लिए फार्म जारी किए गए थे। राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के लिए कुल-3737 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए थे। मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 एवं 29 जून 2025 को हुआ था। 10 से 20 नवंबर तक चले इंटरव्यू के बाद लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर 643 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयन किया गया था।

मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रैंक, श्रेणी (कैटेगरी), लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्तांक तथा पोस्ट प्रेफरेंस की जानकारी दर्ज की गई है। अब अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए अग्रमान्यता पत्रक (Preference Form) और मेरिट क्रम को आधार बनाकर पदों का आवंटन किया जाएगा। पद आबंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम चयन सूची अलग से घोषित की जाएगी। इसके अतिरिक्त आयोग ने कहा कि अनारक्षित (General) पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार विचार में लिए जाएंगे, जिन्होंने मुख्य परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 33% अंक या उससे अधिक अंक अर्जित किए हों।

ये टॉपर्स की सूची
नाम स्कोर
देवेश प्रसाद साहू 773.5
स्वप्निल वर्मा 769.5
यशवंत कुमार देवांगन 769
पोलेश्वर साहू 767
पारस शर्मा 758
शताक्षी पाण्डेय 756.5
अंकुश बनर्जी 756
सृष्टि गुप्ता 755.5
प्रशांत वर्मा 755.5
सागर वर्मा 745.5

पदों का विवरण और परीक्षा प्रक्रिया
CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 17 विभिन्न सेवाओं में 246 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस बार सबसे ज्यादा पद आबकारी सब इंस्पेक्टर (Excise SI) के लिए हैं, जिनकी संख्या 90 है।
डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) – 7 पद
डीएसपी (DSP) – 21 पद



































