BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड के ही-मैन कहलाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र की निधन की खबर झूठी निकली। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबर तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद फैन्स के बीच अफरा-तफरी मच गई। धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, और उनकी तबीयत को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं। अब उनकी बेटी और अभिनेत्री एशा देओल ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।

एशा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया कि उनके पिता बिल्कुल जीवित और स्वस्थ हैं। उन्होंने धर्मेंद्र की मौत से जुड़ी खबरों को साफ तौर पर अफवाह बताया और लोगों से ऐसी झूठी खबरों पर ध्यान न देने की अपील की। धर्मेंद्र 31 अक्टूबर, 2025 को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद अभिनेता को एडमिट कर लिया गया। धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से आईसीयू में थे, जिसके बाद 10 नवंबर को ऐसी खबरें आईं कि उनकी तबीयत नाजुक है। ऐसे में हेमा मालिनी, सनी देओल, ईशा देओल, उनके पोते करण देओल और राजवीर देओल उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे।

10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबियत गंभीर हो गई थी। इसके बाद कई एक्टर्स उनसे मिलने पहुंचे थे। सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा और अमीषा पटेल धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है। उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1960 में रिलीज हुई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से की थी। इसके बाद वो 1961 की फिल्म ‘बॉय फ्रेंड’ में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए।

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस इसी साल रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्टर अगस्त्य नंदा के पिता के किरदार में नजर आएंगे। अगस्त्य नंदा दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के नातिन हैं, जो इक्कीस से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

धर्मेंद्र ने अपने 65 साल के एक्टिंग करियर में कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966), जुगनू (1973) यादों की बारात (1973) उनकी शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) उनकी हालिया रिलीज फिल्में हैं।
धमेंद्र ने दूसरी शादी करने के लिए अपनाया इस्लाम धर्म
धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में दो शादियां कीं। पहली शादी उनकी प्रकाश कौर से हुई थी, जिससे उनके चार बच्चे- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल है। इसके बाद दिवंगत एक्टर ने बिना पहली पत्नी को तलाक दिए 1980 में हेमामालिनी से शादी की। दूसरी शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया था, हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं।


































