MANEDRAGARH NEWS. सोमवार को मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर में पति और पत्नी की लाश तालाब में तैरती हुई मिली । जनकपुर के बैगापारा स्कूल के पास स्तिथ तालाब में लाश की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । इनकी पहचान जनकपुर के ही रहने वाले रामभजन और उसकी पत्नी सीता के रूप में हुई जो दो दिनों से लापता थे । पति पत्नी में चले आ रहे विवाद को घटना का कारण माना जा रहा है ।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जनकपुर पुलिस मौके पर पहुँची । लाश को तालाब से बाहर निकलवाया और परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव का मर्ग पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पुलिस की जांच में यह बात निकलकर आई है कि रामभजन का पत्नी सीता की बड़ी बहन से मिलना जुलना लगा रहता था और दोनों की मोबाइल में बात भी होती थी । एकादशी के दिन इसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में पत्नी घर से कुछ देर तालाब में अंदर चली गई, जिसे डूबता देख उसे बचाने गया पति भी डूब गया ।

तीन नवम्बर को दोनों की लाश तालाब में तैरती हुई मिली । जिसे देखते ही लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मामला चाहे जो भी हो लेकिन परिणाम यह निकला कि आपसी विवाद में दोनों की जान चली गई। पति—पत्नी के पवित्र रिश्तों के बीच हो रहे इस तरह के विवादों ने लोगों को यह सोचन के लिए मजबूर कर दिया है कि क्या पति पत्नी के रिश्ते इतने कमजोर होते हैं?





































