JOB NEWS. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML Limited) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 100 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार बीईएमएल की आधिकारिक वेबसाइट bemlindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को पहले वर्ष 35,000 रुपये, दूसरे वर्ष 37,500 रुपये, तीसरे वर्ष 40,000 रुपए और चौथे वर्ष 43,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

उम्मीदवार के पास बी.ई. या बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है। आवेदक की अधिकतम आयु 29 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 15 और 16 नवंबर 2025 को किया जाएगा। हैं। एप्लिकेशन की विंडो 12 नवंबर को बंद होगी। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी और विस्तृत अधिसूचना के लिए उम्मीदवार बीईएमएल की वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

जूनियर एग्जीक्यूटिव-मैकेनिकल/प्रोडक्शन/इंडस्ट्रियल इंजीनियर, जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, टेलीकम्युनिकेशन की पोस्ट पर आवेदन आमंत्रित किए गए मैकेनिकल/प्रोडक्शन/इंडस्ट्रियल इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

ऐसे करें आवदेन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बीईएमएल की आधिकारिक वेबसाइट bemlindia.in पर जाना होगा।
यहां Walk In for Recruitment Of Junior Executives on Fixed Term (Contract) Basis के सामने Apply Online के लिंक पर जाएं।
अगर आप वेबसाइट पर नए हैं, तो New Registration के लिंक पर जाकर सभी डिटेल्स ध्यान से भर दें।

पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।
अब बाकी बची हुई सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप जैसे मांगी जाती है, वैसे- वैसे भर दें।
फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को फाइनली सब्मिट कर दें।
































