INDORE NEWS. इंदौर में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक अफ्रीकी महिला को 31.85 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। स्टूडेंट वीजा पर भारत आई लिंडा मुंबई के नालासोपारा में रहती थी। वह मुंबई से इंदौर कोकीन की सप्लाई करने बस से आई थी। वहीं, एक अन्य मामले में इंदौर के क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” के तस्करी में शामिल शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी मयूर उर्फ बंटी पचौरी गांधीनगर इंदौर का रहने वाला है। उसके पास से 12.60 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब एक लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तार
नारकोटिक्स विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेसिडेंसी क्षेत्र में अफ्रीकी महिला लिंडा को कोकीन की सप्लाई करते हुए धर दबोचा है। महिला के पास से बरामद 31.85 ग्राम कोकीन की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 15 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।

जांच में नहीं कर रही सहयोग
तलाशी में महिला के पास पासपोर्ट मिला, जिसमें नाम लिंडा, पता वेस्ट अफ्रीका और स्टूडेंट वीजा मिला है। उसके पास से एक एप्पल मोबाइल भी मिला है जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस उसकी मोबाइल की चैट, कांटैक्ट और पेमेंट ट्रेल की जांच कर रही है जिससे ड्रग नेटवर्क का विस्तार सामने आ सके।
वह जांच में कोई सहयोग नहीं कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि महिला पहले भी इस तरह की सप्लाई कर चुकी होगी। पुलिस ने रात 10:26 बजे महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स इंस्पेक्टर राधा जामोद के नेतृत्व में हुई।
ब्राउन शुगर का तस्कर 10वीं तक पढ़ा
पुरानी राजकुमार सब्जी मंडी, शिवाजी नगर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखकर आरोपी मयूर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मयूर मजदूरी करता है और उसकी पढ़ाई दसवीं तक है।

आरोपी से थाने में की पूछताछ
मयूर ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदता और शहर में नशेड़ी लोगों को अधिक कीमत पर बेचता था। आरोपी पर शहर में पहले भी करीब आधा दर्जन मामलों में केस दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब अन्य आपराधिक कनेक्शन की भी जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगी है।

अभियान का हिस्सा
यह गिरफ्तारी इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के उस अभियान का हिस्सा है, जिसमें अवैध नशे की तस्करी रोकने और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस ने जनता से चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ताकि शहर को नशे से मुक्त किया जा सके।


































