JAGDALPUR NEWS. मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन पर काम कर रही फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। हिड़मा को मारने के बाद छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर फोर्स ने सर्चिंग बढ़ा दी है। इस दौरान जवानों की नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। इनमें तीन महिला समेत 7 नक्सली मारे गए हैं। फिलहाल सुरक्षाबल आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीताराम राजू जिले के मारेडुमिल्ली के घने जंगलों में मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।

इस मुठभेड़ में पोलिथ ब्यूरो मेंबर और नक्सल महासचिव देवजी भी मारा गया है। सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में नक्सल संगठन के टॉप लीडर, पोलित ब्यूरो सदस्य और महासचिव देवजी की मौजूदगी के इनपुट मिले थे। इसके बाद जवानों को इलाके में भेजा गया था। 18 नवंबर की सुबह जिस जगह पर नक्सली लीडर हिड़मा मारा गया था, उसी इलाके में फिर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

मारे गए नक्सलियों में जोगाराव, SZCM चेल्लुरी नारायण राव, आजाद, DVCM ज्योति और 3 अन्य शामिल हैं। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। 4 नक्सलियों की पहचान हो चुकी हो चुकी है तीन की पहचान की जा रही है। इसी इलाके में एक दिन पहले हिड़मा, उसकी पत्नी सहित 6 नक्सलियों को ढेर किया गया था।

छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मरेडमिल्ली जंगल में 18 नवंबर की सुबह मुठभेड़ में माड़वी हिड़मा मारा गया। हिड़मा देश के सबसे खतरनाक नक्सल कमांडरों में शामिल था। इसके साथ ही उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का और 4 अन्य नक्सलियों भी इस एनकाउंटर में मारे गए।

दूसरी ओर, डोंगरगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है, जिसमें एक जवान घायल हुआ है. घायल जवान का डोंगरगढ़ अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, बोरतलाव थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। स्थिति को देखते हुए डोंगरगढ़ में राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, डोंगरगढ़ पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के साथ राजनांदगांव आईजी अभिषेक शांडिल्य भी पहुंचे हैं।



































