INDORE NEWS. इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना हुई, जिसमें पांच वर्षीय मासूम बच्चा पानी की टंकी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना और बच्चे की पहचान
मृतक की पहचान 5 साल के लॉकडाउन पुत्र दुर्गेश, निवासी अहिरखेड़ी के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार को कुंदन नगर स्थित एक खाली प्लॉट में हुई, जहां एक पानी की टंकी थी। इस टंकी में करीब चार फीट पानी भरा था और टंकी के ऊपर ढक्कन नहीं था।

कैसे हुई मौत
पिता दुर्गेश ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते टंकी के पास पहुंच गया होगा। वह अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी उसकी टंकी में गिरने की घटना हुई। टंकी की गहराई लगभग सात फीट थी, जिससे बच्चा बाहर निकल न सका और उसकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पोस्टमार्टम और पुलिस की कार्रवाई
शव का शनिवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। राजेंद्र नगर थाना के उपनिरीक्षक बन सिंह जमरा ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। प्लॉट के मालिक के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है।

बच्चे का इसलिए रखा था खास नाम
बच्चा कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान जन्मा था, इसलिए उसे “लॉकडाउन” नाम दिया गया। परिवार में कुल पांच बच्चे हैं, जिसमें लॉकडाउन चौथे नंबर का था।


































