NEW DELHI NEWS. आज के दौर में ऑनलाइन पेमेंट करना सबसे आसान हो गया है। इस बीच, एक कमाल का फीचर आया है। इससे आप आप बिना बैंक खाते में पैसे के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। BHIM UPI एप का नया UPI Circleफीचर यह सुविधा देता है। इस फीचर से आप किसी भरोसेमंद व्यक्ति को अपने खाते से भुगतान करने की अनुमति दे सकते हैं। आप भुगतान की सीमा तय कर सकते हैं या हर बार मंजूरी ले सकते हैं।
दरअसल, अगर आपके अकाउंट में पैसे न भी हों, तो भी आप अपने फोन के जरिए UPI पेमेंट कर सकते हैं। दरअसल यह एक खास फीचर है, जो कि BHIM UPI एप पर मिलता है। बता दें कि BHIM UPI एप एक सरकारी डिजिटल पेमेंट ऐप है। इसकी मदद से आप तब भी पेमेंट कर सकते हैं, जब आपके बैक अकाउंट में पैसे न हों। इसके लिए आपको BHIM UPI एप का UPI Circle फीचर का इस्तेमाल करना होगा।
UPI Circle एक नया फीचर है, जिसकी मदद से एक यूजर किसी जानकार को अपने UPI अकाउंट से ट्रांजैक्शन करने की इजाजत दे सकता है। इसके लिए यूजर ट्रांजैक्शन की लिमिट सेट कर सकता है या हर ट्रांजैक्शन को मंजूरी देने का ऑप्शन चुन सकता है। बिना आपकी जानकारी या सहमति से पेमेंट नहीं किया जा सकता है।
बता दें कि इस फीचर को इस्तमाल करने से दूसरे शख्स को बैंक खाते की जानकारी नहीं दिखती और सब कुछ मुख्य यूजर के कंट्रोल में रहता है। यह फीचर परिवार, बुजुर्गों या भरोसेमंद लोगों के लिए डिजिटल पेमेंट को आसान बनाता है, खासकर ऐसे लोग जो खुद बैंक अकाउंट या UPI इस्तेमाल नहीं करते।
सबसे पहले इस प्रक्रिया को अपनाएं
- BHIM एप खोलें और अपने रजिस्टर नंबर से लॉगिन करें।
- एप के होम स्क्रीन पर या मेनू में आपको UPI Circle नाम का नया फीचर दिखाई देगा। उस पर टैप करें।
- अब Add Family or Friends के ऑप्शन को चुनें। आप चाहें तो उस शख्स को फोन नंबर, UPI ID, या QR कोड स्कैन के जरिए भी अपने फैमिली या फ्रेड सर्कल में जोड़ सकते हैं।
- इसके बाद एक्सेस का टाइप चुनें। यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। Spend with Limit, जिसका मतलब है कि आप तय कर सकते हैं कि वह व्यक्ति कितनी रकम तक लेनदेन कर सकता है। Approval Required को चुनने पर सामने वाले शख्स को हर ट्रांजैक्शन पर आपकी मंजूरी जरूरी होगी।
- अगर आपने लिमिट वाला ऑप्शन चुना है तो रकम की लिमिट, समय अवधि और कौन-सा बैंक अकाउंट इस्तेमाल होगा, यह तमाम चीजें सेट करें।
- सारी डिटेल भरने के बाद अपने UPI PIN से कन्फर्म करें। अब वह व्यक्ति आपके UPI Circle में जुड़ जाएगा।