SAKTI NEWS. सक्ती उप जेल के बाहर युवक के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।जिसमें जेलर सहित 3 आरक्षक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। मामले की सच्चाई जानने जब जेलर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक आदतन अपराधी है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रहा है और जमानत पर बाहर आया था। कल भी युवक नशे की हालत में जेल अपने साथी के साथ पहुंचा था। जेल में बंद अपने साथी से मिलने की जिद्द कर रहा था। जिसे बार बार समझाइश के बाद भी नहीं मान रहा था। वहीं अचानक जेलर पर हमला कर दिया।

सक्ती उप जेल के बाहर युवक के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जेलर सहित तीन आरक्षक युवक के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं। मामले में जेलर ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि संबंधित युवक आदतन अपराधी है और नशे की हालत में जेल परिसर के बाहर पहुंचा था। युवक जेल में बंद अपने साथी से मिलने की जिद्द कर रहा था।

जेलर के मुताबिक, युवक को कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इसी दौरान युवक ने जेलर पर हमला कर दिया, जिसके बाद जेल प्रबंधन हरकत में आया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा।

घटना की जानकारी जेल प्रबंधन ने तत्काल थाने और 112 टीम को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
