LORMI NEWS. लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र से पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला एक वीडियो सामने आया है। इसमें पुलिस वर्दी में शराब के नशे में धुत दो आरक्षक दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी भोजराम पटेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

वायरल वीडियो में एक आरक्षक बोरियों के ऊपर बेसुध पड़ा है, जबकि दूसरा जमीन पर लेटा हुआ नजर आ रहा है। ये आरक्षक चिल्फी थाना क्षेत्र में पदस्थ मनोज कुमार सिंह (आरक्षक क्रमांक 323) और राजेश कुमार ध्रुव (आरक्षक क्रमांक 221) बताए जा रहे हैं।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मुंगेली द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दोनों आरक्षकों का आचरण विभागीय गरिमा के प्रतिकूल पाया गया है, जो घोर अनुशासनहीनता का परिचायक है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र मुंगेली में पदस्थ किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। जारी आदेश में दोनों आरक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

एसडीओपी मयंक तिवारी को तीन दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी भोजराम पटेल ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि पुलिस सेवा अनुशासन और मर्यादा पर आधारित है।
