JOB NEWS. देश के खुफिया विभाग में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड II/टेक (ACIO Tech) के 258 पदों के लिए वेकैंसी निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन 25 अक्टूर से गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर शुरू होंगे, जिसमें योग्य उम्मीदवारों को आखिरी तारीख 16 नवंबर 2025 तक फॉर्म भरने का समय दिया गया है। इसके बाद आवेदन का लिंक काम नहीं करेगा।

आईबी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साइंस के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर/फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ कंप्यूटर एप्लिकेशन में मास्टर्स डिग्री वाले अभ्यर्थी भी योग्य होंगे। लेकिन इसके साथ उम्मीदवारों के पास GATE 2023, GATE 2024, GATE 2025 परीक्षा पास होना चाहिए।

वैकेंसी के 10 गुना अधिक उम्मीदवारों को GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिन्हें आगे स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। तीनों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। आईबी भारत की आंतरिक खुफिया एजेंसी है, जो देश की आंतरिक सुरक्षा, जासूसी और गुप्त जानकारी जुटाने से जुड़ा काम करती है। आप भी इस भर्ती के जरिए इस एजेंसी का हिस्सा बन सकते हैं, वो भी बिना कोई लिखित परीक्षा दिए।

इस भर्ती में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in और www.ncs.gov.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे। किसी अन्य मोड में किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। रजिस्ट्रेशन का पोर्टल 25 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक खुलेगा। अभी इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती का विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र (25-31 अक्टूबर 2025) में प्रकाशित हुआ है। जल्द ही विस्तृत विज्ञापन भी जारी होगा।

ये है आपके काम की जानकारी
भर्ती निकाय इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)
पद का नाम असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड II/टेक
पदों की संख्या 258
ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in
ग्रुप सी

आवेदन शुरू होने की तारीख 25 अक्टूबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2025
योग्यता बीटेक/बी.ई/एमएससी
आयुसीमा 18-27 वर्ष तक। आयुसीमा की गणना 16 नवंबर 2025 के आधार पर होगी और आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
सैलरी लेवल 7, 44900-142400/- प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया स्किल टेस्ट, इंटरव्यू
































