UJJAIN NEWS. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। बड़नगर के इंगोरिया गांव गुरुवार को कुछ लोग माता की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में चंबल नदी पहुंचे थे। इस दौरान 12 साल का एक बच्चा भी वहां मौजूद था। मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था।
इस बीच बच्चे ने ट्रैक्टर की चाबी घुमाई, जिससे ट्रैक्टर अचानक स्टार्ट हो गया। वह तेजी से आगे बढ़ते हुए नदी में जा गिरा। ट्रैक्टर-ट्रॉली में उसी समय कुल आठ लोग सवार थे। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर और ट्राली सहित लोग पानी में डूब गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
किसी तरह सात लोगों को पानी से निकालकर बचा लिया गया। एक युवक का अब भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल चार लोगों को तुरंत गौतमपुरा अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। लापता शख्स की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गोताखोर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नदी के उस हिस्से में खोजबीन में जुटे हैं, जहां ट्रैक्टर डूबा था।
मांले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी। तभी एक बच्चे ने गलती से ट्रैक्टर की चाबी घुमा दी और ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया। ट्रैक्टर के अचानक चल पड़ने से ट्रॉली में बैठे लोग नदी में गिर गए। मौके पर मौजूद गांव वालों ने बिना देर किए राहत अभियान शुरू किया।
घटना के बाद सहमे हैं ग्रामीण
राहत की बात यह रही कि सात लोगों को समय रहते बचा लिया गया, वर्ना बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल लापता एक व्यक्ति की तलाश जारी है। इस हादसे के बाद इलाके में सन्नाटा जैसा माहौल है और ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं। इस पूरी घटना ने देवी प्रतिमा विसर्जन जैसे धार्मिक अवसर को दुख और चिंता में बदल दिया।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते वक्त हमेशा सतर्कता बरतें और बच्चों को ऐसी जगहों से दूर रखें, जिससे इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और लापता युवक की तलाश में पुलिस-प्रशासन की टीमें लगी हुई हैं।