BHOPAL NEWS. सोशल मीडिया पर रील बनाने की दौड़ अब परिवारों में कलह का बड़ा कारण बनती जा रही है। लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ में पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट आ रही है। मामले पंचायत से निकलकर सीधे अदालत तक पहुंचने लगे हैं।
भोपाल के कुटुंब न्यायालय में हाल ही में ऐसे दो मामलों में पति-पत्नी की काउंसलिंग शुरू हुई है। काउंसलर्स के मुताबिक, अब कोर्ट में आने वाले करीब 60% विवाद रील्स और सोशल मीडिया से जुड़े हैं। कई बार समझाइश से मामला सुलझ जाता है।
मगर, कुछ लोग सोशल मीडिया को ही जिंदगी मान चुके हैं, जिन्हें समझाना मुश्किल हो जाता है। इन दोनों मामलों से समझें कि परिवार के बीच की लव कैमिस्ट्री कैसे उलझ रही है। रील्स बनाने की आदत मनमुटाव को बढ़ाकर रिश्ता तोड़ने तक पहुंच रही है।
पति को सोशल मीडिया फीवर से परेशानी
एक सरकारी विभाग में पदस्थ अधिकारी ने अदालत में अपनी पत्नी की शिकायत की है। उसने बताया कि उनकी पत्नी दिनभर रील बनाती है और घर-परिवार पर ध्यान नहीं देती। पत्नी चाहती है कि मैं भी रील में शामिल हों, लेकिन मुझे एक्टिंग पसंद नहीं है।
इसके अलावा सेवा नियमों के तहत वह ऐसे प्रदर्शन को सही नहीं मानते। उन्होंने बताया कि बेटा स्कूल जाता है, तो पत्नी ऑनलाइन शॉपिंग कर कपड़े मंगाती है और रील बनाने में व्यस्त रहती है। पति ने चेतावनी दी है कि अगर पत्नी ने रील बनाना नहीं छोड़ा, तो उनके लिए साथ रहना मुश्किल होगा।
बहू ने रील बनाना छोड़ा नहीं, तलाक की नौबत
दूसरे मामले में सास ने पड़ोसी के फोन पर बहू के वेस्टर्न ड्रेस में रील देखी। ससुराल वालों ने बहू को रील बनाने से रोका। मगर, बहू ने आर्थिक आजादी का हवाला देते हुए मना कर दिया। उसका कहना है कि उसके सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स ज्यादा हैं। लिहाजा, वह रील बनाना नहीं छोड़ेगी।
विवाद बढ़ा तो वह मायके चली गई और अब मामला तलाक तक पहुंच गया है। पति का कहना है कि उसने सोशल मीडिया पर हाइड कर रखा था। लिहाजा, उसे भी पत्नी के रील बनाने का पता नहीं चला। मगर, अब जब यह जानकारी मिल चुकी है, तो या तो पत्नी रील बनना बंद करे या तलाक दे।