SEHORE. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। भैरूंदा कस्बे में स्थित एक निजी नर्मदा अस्पताल पर आदिवासी महिला के शव को पैसे के लिए बंधक बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। मृतका के परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर पैसे लेने के बाद भी शव नहीं सौंपा।

इसके अलावा अतिरिक्त राशि की मांग करने लगे, जिसका परिवार ने विरोध किया। मगर, जब बात नहीं बनीं, तो थक-हारकर पुलिस से मदद मांगी। इसके बाद भैरूंदा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव परिजनों को दिलवाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल कर्मचारियों ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया।

बताया जाता है कि अस्पताल की ओर से बुलाए गए कुछ गुंडों ने पुलिस के सामने ही दबंगई दिखाई। वो बिना पैसे लिए शव न देने की बात पर अड़े रहे। यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सड़क हादसे का शिकार हुई थी महिला
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय फूलवती बाई सनकोटा की रहने वाली है। वह बुधवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजन उसे उपचार के लिए भैरूंदा स्थित निजी नर्मदा अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। परिवार ने बताया कि अस्पताल ने इलाज का बिल चुकाने के बाद भी शव नहीं दिया।

इसके अलावा अतिरिक्त राशि की मांग करते हुए कहा कि जब तक बाकी रकम नहीं चुकाई जाती, वे शव नहीं ले जा सकते। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव परिजनों को सौंपा। मगर, अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि प्रशासन ने उन पर दबाव बनाकर शव ले जाने को कहा।

भाजपा नेता का है अस्पताल
स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन की इस हरकत की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल एक भाजपा नेता से जुड़ा हुआ है, इसलिए प्रबंधन मनमानी करता है। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

नहीं दर्ज हुई शिकायत
भैरूंदा के बीएमओ मनीष सारस्वत ने बताया कि अभी तक इस घटना की कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। वहीं एसडीओपी रोशन जैन ने कहा कि सिंहपुर के पास सड़क हादसे में महिला घायल हुई थी और बाद में अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और गुरुवार सुबह परिजनों को सौंप दिया। पैसे के विवाद का मामला अब सुलझा लिया गया है।





































