INDORE NEWS. आजकल लोग अपनी सुरक्षा के लिए घरों में हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम लगवाते हैं। मगर, क्या हो कि यही सिक्योरिटी जान की दुश्मन बन जाए। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह घर में आग लगने से कार शोरूम मालिक प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी रेखा, 14 साल की बेटी सौम्या और 12 साल की बेटी मायरा गंभीर रूप से घायल है।
धुंए से घुट गया दम
यह हादसा सौम्या मोटर्स के ऊपर बने उनके पेंट हाउस में हुआ। सूत्रों के अनुसार, आग घर के पूजा कक्ष में जल रही अखंड ज्योत से भड़की। कुछ ही मिनटों में लपटें पूरे घर में फैल गईं। इस दौरान प्रवेश अग्रवाल ने परिवार को तो किसी तरह से बाहर निकालकर बचा लिया। मगर, इस दौरान सुरक्षा प्रणाली का हाईटेक सेंट्रल लॉक सिस्टम आग की वजह से जाम हो गया, जिससे वह समय पर बाहर नहीं निकल सके।
घर के अंदर धुएं के भर जाने की वजह से प्रवेश अग्रवाल का दम घुट गया। वहीं, पत्नी और बड़ी बेटी सौम्या भी आग की वजह से बुरी तरह से झुलस गईं। बताया जा रहा है कि घर के बाहर गार्ड भी मौजूद थे, लेकिन वो भी कोई मदद नहीं कर सके।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचाया गया। आग बुझाने के साथ ही सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रवेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पत्नी और दोनों बेटियों का गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है।
राजनीति और कारोबार दोनों में सक्रिय थे प्रवेश अग्रवाल
प्रवेश अग्रवाल मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले थे। उनके भाई मुकेश अग्रवाल सहित परिवार के कई सदस्य वहीं रहते हैं। वे महाराष्ट्र और गुजरात में कई ऑटोमोबाइल एजेंसियां संचालित करते थे। इसके अलावा देवास क्षेत्र में वे राजनीतिक रूप से भी सक्रिय थे और स्थानीय स्तर पर उनका व्यापक संपर्क था।
राजनीति में सक्रिय थे प्रवेश अग्रवाल
प्रवेश अग्रवाल ने 2022 में देवास महापौर चुनाव में दावेदारी की थी, जिसमें उनकी पत्नी श्वेता का नाम भी प्रमुखता से चर्चा में रहा। इसके बाद उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने की तैयारी की थी। नर्मदे युवा सेना के बैनर तले उन्होंने कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए और हाल ही में 2027-28 के संभावित चुनावों को देखते हुए फिर से सक्रिय राजनीति में लौटे थे। अग्रवाल देवास में अपना राजनीतिक कार्यालय संचालित करते थे और क्षेत्र के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे।