NEW DELHI NEWS. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नई टीम की घोषणा कर दी है। BCCI ने बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया-ए टीम का चयन किया है। ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि साई सुदर्शन को उपकप्तानी सौंपी गई है। टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है, जबकि केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा हैं.
दरअसल, चोट की वजह से ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए हैं, लेकिन अब वे पूरी तरह से चोट से उबर गए हैं। वह इंडिया-ए के साथ मैदान पर वापसी करेंगे। पंत इंग्लैंड में चोटिल हुए थे। इसके बाद वह 2025 एशिया कप में नहीं खेले थे, जहां टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। इसके बाद ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी नहीं खेले थे। वहीं वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
बता दें कि इंडिया-ए की टीम 30 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। पहला मैच 30 अक्टूबर से 2 नवंबर और दूसरा मैच 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे। युवा आयुष म्हात्रे को भी टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे है।
ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन
पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी और सारांश जैन.
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।