JOB NEWS. बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गोरखपुर एनईआर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ट्रेड अप्रेंटिस की सीधी भर्ती निकाली है। 1100 से अधिक पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। रेलवे की इस भर्ती के लिए 16 अक्टूबर से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। अगर आप 10वीं पास के साथ आईटीआई कर चुके हैं, तो इस अप्रेंटिसशिप जॉब ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट 15 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक ही आवेदन स्वीकार होंगे।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा और संबंधित ट्रेड में आईटीआई करने वाले अभ्यर्थी इस अप्रेंटिस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन आपने पहले कहीं अप्रेंटिस ट्रेनिंग न की हो। जो उम्मीदवार पहले ही अप्रेंटिसशिप कर चुके हैं, वो इसके लिए योग्य नहीं होंगे। एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं। इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी।
आयुसीमा- कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपको ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट मिलेगी। नियमानुसार स्टाइपेंड मिलेगा। बिना परीक्षा मेरिट बेस पर सेलेक्शन होगा। जो 10वीं और आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
जानिए किस पद के लिए कितने वेकैंसी
वर्कशॉप/यूनिट पदों की संख्या
मैकेनिकल वर्कशॉप/गोरखपुर 390
सिग्नल वर्कशॉप/ गोरखपुर कैंट 63
ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट 35
मैकेनिकल वर्कशॉप/इज्जतनगर 142
डीजल शेड/इज्जतनगर 60
कैरिज एंड वेगन/इज्जतनगर 64
कैरिज एंड वेगन/लखनऊ जंक्शन 149
डीजल शेड/गोंडा 88
कैरिज एंड वेगन/वाराणसी 73
टीआरडी एंड वेगन/वाराणसी 73
टीआरडी वाराणसी 40
कुल 1104
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
यहां Enagement of Trade Apprentice 2026-27 के लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद आवेदन करने के लिए New Registration के लिंक पर जाएं।
अपनी अपनी बेसिक डिटेल्स भरना शुरू करें। अपना नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि की जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर क्रिएट करें।
अब लॉगइन करें और अपनी पर्सनल और शैक्षिक जानकारी भरें।
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, जरूरी हस्ताक्षर और आईटीआई सर्टिफिकेट आदि अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।