RAIGARH NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोल माइंस के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर गए हैं। दरअसल, रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ ब्लॉक में प्रस्तावित अंबुजा सीमेंट की कोल माइंस को लेकर ग्रामीण में आक्रोश भर गया है। कोल ब्लॉक के विरोध में धरमजयगढ़ ब्लाक के दो सौ से अधिक ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कंपनी की जनसुनवाई निरस्त करने की मांग की। ग्रामीणों के साथ धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया भी पहुंचे।

कलेक्टर से मुलाकात नहीं होने पर ग्रामीण कलेक्ट्रेट के सामने ही धरने पर बैठ गए। अधिकारियों की समझाइश के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। ग्रामीणों का कहना था कि धरमजयगढ़ के पुरंगा में अंबुजा को कोल ब्लॉक आवंटित हुई है जिसके लिए नवंबर महीने में जनसुनवाई होने वाली है। धर्मजयगढ़ क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र है और पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आता है।


दरअसल, इतना ही नहीं यह इलाका घने जंगलों वाला है और इस इलाके में बड़ी संख्या में हाथियों का रहवास है। लिहाजा इस इलाके में उद्योगों की स्थापना से न सिर्फ हाथियों का रहवास प्रभावित होगा बल्कि ग्रामीणों का जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो जाएगा।

ग्रामीणों ने कहा कि उद्योग की वजह से ऐसे ही क्षेत्र का भूजल स्तर गिर रहा है। नए उद्योग की स्थापना से भूजल स्तर और गिरेगा ऐसे में वे किसी भी सूरत में अपनी जमीन कोल माइंस के लिए नहीं देना चाहते। आज उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर कंपनी की जनसुनवाई निरस्त करने की मांग की है।
