DURG NEWS. छत्तीसगढ़ में स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा तेजी से फैल रहा है। इसके लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। एक ऐसा ही मामला दुर्ग जिले के भिलाई में आया है। दरअसल, जुनवानी स्थित चौहान बिजनेस पार्क की तीसरी मंजिल पर संचालित लोरेंज और लीवेलनेस में कई दिनों से स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट की जानकारी पुलिस को मिली। पुख्ता सूचना पर पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ दोनों स्पा सेंटरों में छापा मारा।

इस दौरान पुलिस 5 लड़कियों, 4 ग्राहकों व दोनों सेंटरों के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए। सभी लोगों के खिलाफ पीटा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने प्लानिंग के तहत पहले पाइंटर को ग्राहक बनाकर भेजा। पाइंटर का सिग्नल मिलते ही एडिशनल एसपी ICUAW पद्मश्री तंवर, दुर्ग सीएसपी भारती मरकाम, स्मृति नगर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गुरविंदर सिंह अपनी टीम के साथ अंदर पहुंचे।

पुलिस के पहुंचते ही स्पा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने किसी को बाहर जाने नहीं दिया। वहीं स्पा सेंटर के मैनेजर, वर्कर्स को भी पुलिस स्मृतिनगर चौकी लेकर गई, जहां पूछताछ की जा रही है। बता दें कि सुपेला व स्मृति नगर पुलिस चौकी थाना क्षेत्र में कई स्पा सेंटर हैं, जहां पुलिस आए दिन छापा मारती है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी देह व्यापार लगातार चल रहा है।

एडिशनल एसपी ICUAW पद्मश्री तंवर ने बताया कि दोनों ही स्पा सेंटर में लगातार जिस्मफिरोशी का धंधा चलने की खबर मिल रही थी। पुख्ता सूचना मिलने के बाद उनकी टीम ने रेड मारी। लारेंजो स्पा सेंटर से 3 लड़कियां, 2 ग्राहक, मैनेजर व एक वर्कर और लीवेलनेस से 2 लड़कियां, 2 ग्राहक, 1 मैनेजर सहित लेडिज वर्कर को पुलिस साथ लेकर गई है।





































