DURG NEWS. पुलगांव के ग्राम गनियारी में 6 मार्च 2024 को हुई वृद्धा और उसकी नाबालिग पोती की दोहरी हत्या के सनसनीखेज मामले का दुर्ग पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस जघन्य वारदात को मृतिका के ही गांव के निवासी चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद और उसके दो सहयोगियों ने अवैध संबंधों के खुलासे के भय से अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा गठित विशेष टीम, थाना पुलगांव व एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अहम तकनीकी साक्ष्यों, पॉलीग्राफ, ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट के आधार पर की गई।

6 मार्च की रात ग्राम गनियारी में वृद्धा और उसकी नाबालिग पोती की धारदार और भोथरे हथियारों से हत्या कर दी गई थी। मौके पर पहुंचे एफएसएल, डॉग स्क्वॉड और सीनियर अफसरों की टीम ने मौके से अहम सुराग जुटाए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की जांच के बाद मामले में 62 संदिग्धों से पूछताछ की गई। संदेह गहराने पर अहमदाबाद व रायपुर में पॉलीग्राफ, ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराए गए। जांच के बाद सामने आया कि मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद को मृतिका के साथ अवैध संबंध होने का डर था, और उसकी सगाई के बाद यह राज उजागर होने की आशंका से उसने अपनी पोती समेत दादी की हत्या की साजिश रच डाली।

सगाई, गर्भ और ब्लैकमेलिंग की आशंका बनी हत्याकांड की वजह
जांच में खुलासा हुआ कि मृतिका को यह जानकारी थी कि आरोपी चुमेन्द्र की सगाई 19 फरवरी 2024 को हो चुकी थी। मृतिका ने कथित रूप से यह बात सहेलियों को बताते हुए आरोपी को बदनाम करने की धमकी दी थी। आरोपी को संदेह था कि मृतिका गर्भवती है। इन आशंकाओं और धमकियों से डरकर चुमेन्द्र ने अपने शराब तस्करी में संलिप्त साथी पंकज निषाद व एक अन्य फरार आरोपी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
घटना वाले दिन आरोपी ने मृतिका को झांसे में लेकर घर से बाहर बुलाया। शादी का झूठा वादा कर उसे बाहर लाया और इनकार करने पर उस पर टंगीया से हमला कर दिया। वृद्धा द्वारा विरोध करने पर उसे चाकू से मौत के घाट उतार दिया गया।
अपराध में प्रयुक्त हथियार और वाहन जब्त
मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू, मोबाइल फोन और स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक CG 06 E 6666) को बरामद किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपीगण पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद, उम्र 23 वर्ष
पंकज उर्फ पवित्र निषाद, उम्र 30 वर्ष

पंजीबद्ध अपराध: क्र. 153/2024, धारा 302, 450, 201, 120 (बी) आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस की इस बड़ी सफलता में थाना पुलगांव, विशेष टीम और एसीसीयू के अधिकारियों व कर्मचारियों का अहम योगदान रहा। तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है।




































