RAIPUR NEWS. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर की सुबह रायपुर आएंगे। एक दिवसीय दौरे में पीएम मोदी 6 घंटे 45 मिनट नवा रायपुर में रहेंगे। इस दौरान 6 अलग- अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विधानसभा के नए भवन और आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के म्यूजियम का उद्घाटन और रोड शो भी करेंगे। भले ही एक दिन के लिए आ रहे हैं लेकिन सभी कार्यक्रमों में वे शामिल होंगे। पीएम मोदी के दौरे का शेड्यूल इतना टाइट है कि लंच का कोई समय तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि वे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के दौरान ही अल्पाहार लेंगे।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सबसे पहले श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हॉर्ट हास्पिटल जाएंगे। यहां वे उन 2500 बच्चों के साथ दिल की बात करेंगे, जिनके हॉर्ट का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है। इसके बाद वे प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे। यहां से वे सेक्टर 20 में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करने जाएंगे।

इससे पहले वे विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार के सामने बने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वृक्षारोपण और विधायकों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी का भी कार्यक्रम है। दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे।

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- सुबह 9.40 बजे – एयरफोर्स के विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- 10- 10.35 बजे – हॉर्ट के सक्सेसफुल ऑपरेशन वाले 2500 बच्चों के साथ दिल की बात
- 10.45- 11.30 बजे – प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन
- 11.45- 12.10 बजे – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
- 12.15- 1.15 बजे- छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन
- 1.30 – 2.15 बजे – आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम म्यूजियम का उद्घाटन
- 2.30 – 4.00 बजे – राज्योत्सव का शुभारंभ
- 4.25 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान





































