KORBA NEWS. गेवरा खदान में रोजगार, पुनर्वास और मुआवजा की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों पर सीआईएसएफ द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया। लाठीचार्ज किए जाने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। यह आंदोलन छत्तीसगढ़ किसान सभा (अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध) के नेतृत्व में किया जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आंदोलन स्थल पर पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस और सीआईएसएफ के जवान तैनात थे। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था और एसईसीएल के अधिकारी वार्ता के लिए आंदोलनकारियों को बुला रहे थे। इसी बीच सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज करने लगा। देखते ही देखते बल ने अचानक लाठीचार्ज शुरू कर दिया।


लाठीचार्ज में किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू, रमेश दास, बिमल दास और गुलाब दास सहित कई लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। बाद में घायलों को जबरन पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण दीपका थाना पहुंच गए और मारपीट के लिए जिम्मेदार सीआईएसएफ अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।


थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने घायलों का मुलायजा करवाने और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों और भू-विस्थापितों में गहरा आक्रोश है। किसान सभा ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताते हुए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
