RAIPUR NEWS. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने एक बार फिर से प्रदेश की कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था को लाचार बताते हुए सवाल खड़ा किया है । आज उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर में गर्भवती मरीज को खटिया पर लादकर चार किमी एम्बुलेंस तक ले जाना पड़ा। वह महिला अस्पताल नहीं पहुंच पाई और गर्भवती महिला का रास्ते में ही गर्भपात हो गया।

यह घटना जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के चितालगुर गांव के गुड़िया पदर की है, जहां से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव विधायक है। इसी तरह एक घटना कोरबा की है जहां हरियाणा और देश की ख्याति प्राप्त लोक कलाकार सपना चौधरी के साथ उनके होटल में अभद्रता हुई, उनकी मौजूदगी में कमरे में तोड़-फोड़ हुई। वो जान बचाकर वहां से भागी। कितना शर्मनाक है कि सरकार एक महिला कलाकार को सुरक्षा नहीं दे पाई।

इसी तरह की एक घटना रायपुर साइंस कॉलेज में देखने को मिली जहां हॉस्टल के छात्रों पर सरेआम लाठियों और तलवार से हमला हुए। बड़ी संख्या में छात्र घायल हुए, पुलिस और सरकार बेचारी बनी हुई है। यह घटनाएं बताती है कि विष्णु के सुशासन में न इलाज मिल पा रहा है, न छात्र सुरक्षित है और न ही महिलाएं सुरक्षित है।

उन्होंने प्रदेश के गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि एसपी कांफ्रेंस के दौरान गृह मंत्री और महासमुंद एसपी के बीच नोकझोंक की खबरें आई थी। इस खबर से साफ हो गया कि गृह मंत्री अपना विभाग संभाल पाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा की बात उनके विभागीय अधिकारी नहीं सुन रहे। एसपी सवाल का जवाब देने के बजाय गृह मंत्री से नोक झोंक कर रहे हैं। जो पुलिस अधिकारी गृहमंत्री की नहीं सुन रहे वे जनता की क्या सुनेंगे ? इसीलिए अपराध बढ़ रहे हैं।

दीपक बैज ने कहा कि बलौदाबाजार में एक आदिवासी युवक की क्रूरता पूर्वक की गई पिटाई के बाद पुलिस ने उस युवक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में टीआई खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए तथा उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए।
