KANKER NEWS. नक्सलवाद खात्मे में जुटी फोर्स को लगातार सफलता मिल रही है। हजारों की संख्या में नक्सली सरेंडर कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। लेकिन, दूसरी ओर कई नक्सली जंगल में अपनी वर्चस्व-दहशत बनाए रखने के लिए उत्पात भी मचा रहे हैं। इस बीच, कांकेर जिले से नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। उसूर ब्लॉक के नेल्ला कांकेर गांव में पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो युवकों की हत्या कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान रवि कट्टम और रवि सोढ़ी के रूप में हुई है, दोनों ही इसी ग्राम के निवासी बताए जा रहे हैं। इन पर नक्सलियों ने जंगल की सूचना फोर्स-पुलिस तक पहुंचाने का आरोप लगाया है। इसकी सूचना के बाद मौके पर टीम रवाना की गई है। इसके साथ ही पूरे इलाके में फोर्स ने सर्चिंग भी बढ़ा दी है।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में देशभर में नक्सलियों ने कम-से-कम 48 नागरिकों को पुलिस मुखबिर होने के शक में मार दिया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ में 18 की संख्या शामिल है। 2023 में छत्तीसगढ़ में मुकबिर के आरोप में कम-से-कम 27 ग्रामीणों की हत्या हुई थी। 2024 में छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में मुकबिर के शक में कम-से-कम 51 नागरिकों की हत्या हुई थी।

एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने घटना को लेकर जानकारी दी कि पुलिस बल मौके के लिए रवाना हुआ। मामले में पुलिस के द्वारा तस्दीक की जा रही है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के लगातार सरेंडर से उनके साथ माओवादी बौखला गए हैं और अपनी मौजूदगी बताने के लिए इस तरह की वारदात कर रहे हैं।





































