RAIPUR NEWS. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने दो बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। उनका पहला दौरा कार्यक्रम राज्योत्सव को लेकर है। छत्तीसगढ़ गठन के 25 साल पूरे होने पर इस बार का राज्योत्सव भी खास होने जा रहा है। इसके लिए पीएम मोदी का दौरा कार्यक्रम तय भी हो चुका है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी 28, 29 और 30 नवंबर को होने वाली डीजी कांफ्रेस के लिए भी आंएंगे। इस दौरान वो तीन दिनों तक रापयुर में रहेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी 31 अक्टूबर की शाम को रायपुर आ जाएंगे और अगले दिन 1 नवबर को राज्योत्सव के अलग अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उनका एक और दौरा कार्यक्रम तय हुआ है। नवंबर महीने के आखिर में रायपुर में डीजी कांफ्रेस होने जा रहा है। इसमें देशभर के डीजीपी शामिल होंगे। साथ ही सीआरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों के डीजी भी शामिल होंगे। इस काफ्रेंस में शामिल होने के लिए भी पीएम मोदी आएंगे।

इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। 01 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी नया रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव स्थल में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

इसके अलावा वे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर एकेडमी फार ए पीसफुल वर्ल्ड “शांति शिखर” का शुभारंभ और सत्य सांई हॉस्पिटल में हृदय का ऑपरेशन कराने वाले बच्चों से चर्चा करेंगे।

अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने बीते दिन नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल में प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पिंगुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की रात्रि राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान नए विधानसभा भवन के लोकार्पण और राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर सभाएं होंगी। इन आयोजनों के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी जाए। बैठक में कलेक्टर गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी है।
