KANPUR NEWS. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में पहचान छिपाकर युवती से दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने युवती को धोखे से होटल बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा।

कल्याणपुर थाना पुलिस ने बुधवार को रावतपुर के रहने वाले नियाज अहमद को पकड़ा है। उसने फेसबुक पर खुद को ‘बेबीराज’ बताकर युवती से दोस्ती की थी। दोनों के बीच दो साल से संबंध थे। इस बीच किसी तरह से युवती को नियाज की असल पहचान पता चल गई। इसके बाद युवती ने इस बात का विरोध किया और नियाज से बात करने से इंकार कर दिया।

बात करने के बहाने बुलाया
इसके बाद नियाज ने 16 सितंबर को जरूरी बात करने के बहाने उसे कल्याणपुर के द्विवेदी मेंशन गेस्ट हाउस बुलाया। वहां उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिला दिया। इसके बाद नियाज ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील तस्वीरें खींची और वीडियो भी बना लिया।

फिर शुरू कर दी ब्लैकमेलिंग
फिर आरोपी ने उन फोटो-वीडियो के जरिए युवती को धमकाकर शारीरिक शोषण करना जारी रखा। परेशान होकर युवती ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय जाकर शिकायत की। स्टाफ ऑफिसर राजेश पांडे के निर्देश पर कल्याणपुर थाने में केस दर्ज हुआ। इस शिकायत के बाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दो साल से थे संपर्क में
पुलिस जांच में पता चला कि पीड़िता की उम्र 20 साल है। वह पिछले दो सालों से आरोपी के संपर्क में थी। फेसबुक और मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी नियाज अहमद को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।



































