JANJGIR NEWS. जांजगीर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां डकैती का प्रयास करने पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव की है। दरअसल, यहां दुकान के शटर को डकैती करने 3 बदमाश तोड़ रहे थे। इस दौरान दुकानदार को धक्का देकर बदमाश भाग निकले। बताया जा रहा है कि ये बदमाश, नकाब लगाकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों में NSUI का नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर भी शामिल है, जिससे बदमाशों ने पिस्टल लिया था।


फिर पुलिस ने तीनों बदमाशों चैतन्य दिनकर, चमन, हितेश दिनकर को पकड़ा और पूछताछ में जितेंद्र दिनकर से पिस्टल लेने और तरुण सूर्यवंशी से कारतूस लेने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में बीजेपी ने ट्वीट कर चोरी की घटना में एनएसयूआई के नेता के शामिल होने को लेकर शर्मनाक बताया है। जांजगीर के श्याम सुपर मार्केट में डकैती की साजिश को लेकर BJP महामंत्री नवीन मार्कण्डेय ने PC में कहा कि घटना में NSUI नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर शामिल है। बरामद हथियार क्षेत्रीय विधायक के घर से मिले हैं। प्रदेश की कई घटनाओं में कांग्रेसियों का हाथ है।
