BHOPAL NEWS. दक्षिण‑पश्चिम मानसून गुरुवार को पूरे देश से लौट गया है। इसके बाद भी शुक्रवार और शनिवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन और इंदौर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से नमी आने की वजह से दक्षिणी मध्य प्रदेश में फिर से बादल घिरने लगे हैं।
इसकी वजह से कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी के चलते दक्षिणी मध्य प्रदेश में बादल ज्यादा सक्रिय हैं। अगले तीन‑चार दिन तक यही मौसम रहने के आसार हैं।
बुधवार‑गुरुवार की रात राज्य में सबसे कम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज हुआ। 15 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया। गुरुवार को सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक छिंदवाड़ा में 13 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज 26 जिलों इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण‑पूर्वी अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है, जो 19 अक्टूबर तक कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। इस समय हवाएं पूर्वी दिशा में चल रही हैं, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हैं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो रही है।