RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक्शन में आ गई है। इस मामले में ईडी ने 29 अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। जिन 29 आबकारी अफसरों को ईओडब्लू के केस में हाल में ही सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिली थी, अब उन पर ईडी ने घेरा है। इन सभी 29 अफसरों को ईडी ने पूछताछ के लिए समन किया है। सभी अफसरों को अलग-अलग तारीखों पर बुलाया गया है। इनमें एक महिला आईएएस के पति भी शामिल हैं।
दरअसल, जिन अफसरों को समन किया गया है उनमें एक अतिरिक्त कमिश्नर,5 उपायुक्त, 14 सहायक आयुक्त,7 जिला आबकारी अधिकारी, 3 अन्य अधिकारी शामिल हैं। इनमें से 7 अधिकारी रिटायर हो चुके हैं। ईडी के प्रॉसिक्यूटर और डिप्टी एजी सौरभ पांडे ने पुष्टि की कि आबकारी अफसरों को 23 सितंबर को समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था। लेकिन उस दिन अफसर एसीबी के केस में स्पेशल कोर्ट में पेश हुए थे, इसलिए ईडी दफ्तर में नहीं पहुंच पाए थे, इसलिए सभी को ईडी ने फिर बुलाया है।
शराब घोटाले की जांच के बाद ईओडब्लू के चालान में 29 आबकारी अफसरों को आरोपी बनाया गया है। इनमें गरीबपाल दर्दी, नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, अलेख राम सिदार, प्रकाश पाल, एके सिंग, आशीष कोसम, जेआर मंडावी, राजेश जयसवाल, जीएस नूरुटी, जेआर पैकरा, देवलाल वैद्य, एके अनंत, वेदराम लहरे, एलएल ध्रुव, जनार्दन कोरव, अनिमेष नेताम, विजय सेन, अरविंद कुमार पाटले, प्रमोद कुमार नेताम, राम कृष्णा मिश्रा, विकास कुमय गोस्वामी, इकबाल खान, नितिन खंडुजा, नवीन प्रताप, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनिक, मोहित कुमार जयसवाल, नीलू नोतानी, मंजू कसेर शामिल हैं।
सभी अफ़सर इस केस में सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत पर हैं। अब इस मामले में ईडी की दोबारा एंट्री हो गई है, क्योंकि शराब स्कैम की जांच शुरू करते हुए ईडी ने कुछ आला अफसरों की गिरफ्तारी के अलावा इनमें से कुछ अधिकारियों से पहले भी लंबी पूछताछ की थी।
जिन अफसरों को ईडी ने समंस किया है, उनमे एक एडिशनल कमिश्नर, 5 डिप्टी कमिश्नर, 14 एडिशनल कमिश्नर, 7 एडीओ तथा तीन अन्य अधिकारी हैं। इनमे से सात रिटायर हो चुके और बाक़ी सस्पेंड हैं।