BIJAPUR NEWS. दीपावली के दूसरे दिन बीजापुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत पादेडा के हिरोलीपारा में मंगलवार दोपहर तीन मासूम बच्चे तालाब में डूब गए, जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय तीनों बच्चे नहाने के लिए गांव के तालाब गए थे। नहाने के दौरान वे धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनकर बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब तक बच्चों को बाहर निकाला गया, उनकी सांसें थम चुकी थीं।

मृत बच्चों की पहचान मनिता हपका, पिता मोटू हपका, उम्र लगभग 6 वर्ष, कक्षा पहली की छात्रा; नवीन हपका पिता मोटू हपका, उम्र लगभग 4 वर्ष, निवासी गायतापारा; और दिनेश कोरसा लखमू कोरसा उम्र 5 , जो आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत था, के रूप में की गई है। तीनों बच्चे एक ही मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं और आपस में रिश्तेदार भी हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों कैलाश कोरसा ने बताया कि यह तालाब काफी गहरा है और पिछले दिनों हुई बारिश के कारण इसका जलस्तर और भी बढ़ गया था।

लोगों ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि छोटे बच्चों को ऐसे जलस्रोतों के पास अकेले न जाने दें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। यह हादसा दीपावली की खुशियों के बीच एक गहरी पीड़ा छोड़ गया है। पूरे गांव में शोक का माहौल है, हर आंख नम है और हर दिल से बस एक ही आह निकल रही है “काश, ये मासूम लौट आते ।
