RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर से सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। जहां एक कारोबारी को बेहोशी की दवा देकर करीब 1.5 करोड़ रुपये की चांदी लूट ली गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, आगरा निवासी चांदी कारोबारी राहुल गोयल रायपुर में कारोबार के सिलसिले में आए थे। बीती रात अज्ञात लुटेरों ने उन्हें किसी तरह अपने जाल में फंसाया और बेहोशी की दवा पिलाकर उन्हें बेसुध कर दिया।

इसके बाद आरोपियों ने करीब 86 किलो चांदी, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है, लेकर मौके से फरार हो गए। कारोबारी को सुबह 11 बजे होश आया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।


फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर लुटेरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। घटना ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

वारदात के पीछे किसी स्थानीय संपर्क या रैकी की आशंका भी जताई जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है।
रायपुर पुलिस ने व्यापारियों को सतर्क रहने की अपील की है, खासकर बाहर से आने वाले कारोबारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक सावधानियाँ बरतने की सलाह दी गई है।