MUNGELI NEWS. मुंगेली में ‘भूत’ बना रहे शराब…यह सुनने में अजीब लगेगा लेकिन ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, लोरमी क्षेत्र में आबकारी विभाग की नाक के नीचे अवैध शराब का खेल खुलेआम चल रहा है। विभाग को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। जब भी कार्रवाई होती, तो उसे “लावारिस शराब” बताकर खानापूर्ति कर दी जाती थी। मामला तब गंभीरता से लिया गया जब मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार ने स्वयं संज्ञान लिया। कलेक्टर के निर्देश के बाद विभाग में हलचल मच गई और आनन-फानन में लोरमी के शिकारीडेरा क्षेत्र में लावारिस बताकर शराब जब्त की गई। इस दौरान 70 लीटर कच्ची महुआ शराब और 2250 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
अभियान में आबकारी वृत्त लोरमी प्रभारी श्विशेन चंद्रवंशी, आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी जयसिंह मरकाम और विभागीय स्टाफ शामिल रहा। जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, स्थानीय स्तर पर विभाग की कार्यशैली पर सवाल भी उठ रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि कुछ मामलों में कार्रवाई केवल औपचारिकता बनकर रह गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह मुंगेली जिले में ऐसा पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग स्थानों पर “लावारिस शराब” की कार्रवाई दिखाकर मामले दबा दिए गए हैं। करीब एक माह पहले कंतेली कंपोजिट शराब दुकान के सामने आबकारी विभाग ने शराब बरामद की थी, जिसे बाद में लावारिस घोषित कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा होने के बावजूद उस फुटेज के आधार पर किसी भी आरोपी की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जानकारों का कहना है कि वीडियो फुटेज में संदिग्ध गतिविधियां स्पष्ट दिख रही थीं, फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में विभागीय जांच खानापूर्ति तक सीमित रह गई बताई जा रही है।
सरगांव में भी बरामद हुई थी शराब, आरोपी अब तक अज्ञात
इसी तरह सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बावली स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के एक अतिरिक्त कक्ष से आबकारी विभाग ने मध्य प्रदेश की गोवा ब्रांड की 10 पेटी (लगभग 30 लीटर) स्प्रिट बरामद की थी। उस मामले में भी अज्ञात आरोपी के नाम पर कार्रवाई दर्ज कर मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
जिले के तीनों सर्किलों में समान स्थिति
सूत्रों के अनुसार, मुंगेली जिले के तीनों आबकारी सर्किल- मुंगेली, लोरमी और पथरिया में अवैध शराब की बिक्री जारी है। विभाग को इन स्थानों की जानकारी होने के बावजूद कई बार प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सीसीटीवी फुटेज और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाए, तो शराब कारोबार से जुड़े कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।