JABALPUR NEWS. लोकगायिका मैथिली ठाकुर 25 वर्ष की आयु में अब राजनीति के मैदान में कदम रखने की तैयारी में हैं। देश और विदेश में अपनी गायकी से मैथिली पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने जबलपुर में नर्मदा महोत्सव के दौरान मीडिया से बातचीत में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की।
उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला, तो वे अपने गांव के इलाके से चुनाव लड़ना पसंद करेंगी क्योंकि वहीं से उनका मूल जुड़ाव है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस सीट से और किस पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमाएंगी। मगर, हाल ही में उनकी भाजपा नेताओं से हुई मुलाकात के बाद यह कयास हैं कि वह भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।
नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मैथिली ने कहा, “मैं इस सोच को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जब भी कुछ तय होगा, लोगों को खुद बताऊंगी।”
उनकी यह इच्छा तब सामने आई जब कुछ समय पहले उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं विनोद तावड़े और नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से ही राजनीतिक हलकों में उनके चुनावी डेब्यू की चर्चाएं तेज हो गई हैं। विनोद तावड़े ने इस भेंट के बाद एक ट्वीट किया था।
इसमें उन्होंने लिखा था, “1995 में जब बिहार में लालू राज आया, तो जो परिवार बिहार छोड़ने को मजबूर हुआ, उस परिवार की बेटियां यानी प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर अब बदलते बिहार की रफ्तार देखकर वापस बिहार आने को तैयार हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता और विकास के लिए वे अपना योगदान दें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर को अनंत शुभकामनाएं।”
मैथिली ने फिलहाल यह नहीं बताया कि वे किस राजनीतिक दल से जुड़ेंगी। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ चर्चाएं चल रही हैं, और जो भी आधिकारिक घोषणा होगी, वो समय आने पर सार्वजनिक की जाएगी।