INDORE. सिंहस्थ को देखते हुए इंदौर से उज्जैन के बीच प्रस्तावित ग्रीन फील्ड कॉरिडोर परियोजना का विरोध तेज हो गया है। इस सड़क के लिए 28 गांवों की जमीन अधिगृहित की जा रही है। इनमें इंदौर की सांवेर और हातोद तहसील के 20 गांव शामिल हैं। इसके अलावा उज्जैन जिले के 8 गांव शामिल हैं।
सड़क हातोद से कांकरिया, अजदोन, चंद्रावती गंज होकर उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर क्षेत्र तक जाएगी। किसानों का कहना है कि उज्जैन जाने के लिए पहले से ही इंदौर रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है और उज्जैन-देवास-इंदौर मार्ग फोरलेन बन चुका है, ऐसे में नई सड़क की जरूरत नहीं है।
किसान बोले- ले रहे हैं उपजाऊ जमीन
किसानों का आरोप है कि सिंहस्थ के नाम पर उनकी उपजाऊ जमीन ली जा रही है, जिससे आजीविका पर संकट आ जाएगा। बुधवार को विरोध में एक हजार से अधिक ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने हातोद से इंदौर तक रैली निकाली। यह रैली गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर चौराहा और नावदा पंथ के रास्ते सिरपुर तालाब तक पहुंची।
पैदल मार्च भी किसानों ने निकाला
इसके बाद किसानों ने ट्रैक्टर पार्क कर पैदल मार्च शुरू किया। चंदन नगर चौराहा, लाबरिया भेरू और महूनाका से होते हुए कलेक्ट्रेट तक यह मार्च जाएगा। यहां प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। रैली को लेकर पुलिस ने शहर की सीमा पर भारी फोर्स तैनात की थी।
कलेक्ट्रेट तक जाने की मांग पर अड़े
सिरपुर से पहले नावदा पंथ में किसानों को रोकने की कोशिश भी हुई। मगर, वे कलेक्ट्रेट तक पहुंचने पर अड़े रहे। परियोजना से करीब 188 हेक्टेयर उपजाऊ जमीन प्रभावित होगी। कहीं पूरी जमीन अधिगृहित होगी, तो कहीं बीच से सड़क गुजरने के कारण खेत दो हिस्सों में बंट जाएंगे। कई स्थानों पर सड़क किसानों की पूरी जमीन को प्रभावित कर रही है।
किसान बोले- पीढ़ियों का कैसे करेंगे पालन
किसानों का कहना है कि इससे खेती करना मुश्किल हो जाएगा और उनकी पीढ़ियों का पालित-पोषित खेत उजड़ जाएगा। यह सड़क हातोद से कांकरिया, अजदोन और चंद्रावती गंज होते हुए उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर क्षेत्र से गुजरेगी।
सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी दे सरकार
किसानों की इस ट्रैक्टर रैली का उद्देश्य न केवल ग्रीन फील्ड कॉरिडोर का विरोध करना है, बल्कि सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने जैसी अन्य प्रमुख मांगों को भी सरकार तक पहुंचाना है। दूसरी ओर, प्रशासन ने संभावित स्थिति को देखते हुए शहर की सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात किया है।