NEW DELHI. अपने ताजा फैसले से EPFO ने पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत दी है। 13 अक्टूबर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में यह तय किया गया कि अब कर्मचारियों को अपने पीएफ खाते की पूरी रकम निकालने की छूट मिलेगी। इसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का हिस्सा शामिल होगा।
पहले आंशिक निकासी ही मुमकिन थी। उसके लिए विशेष कारण बताने होते थे, जैसे बीमारी, शादी या घर खरीदना। अब पीएफ निकासी की प्रक्रिया तीन मुख्य श्रेणियों आवश्यक जरूरतें, घर से जुड़े खर्च और खास परिस्थितियों में सरल की गई है। अब शिक्षा के लिए 10 बार और शादी के लिए 5 बार रकम निकाली जा सकेगी।
कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं
इसके साथ ही न्यूनतम सेवा अवधि भी घटकर सिर्फ 12 महीने रह गई है। नये नियमों में खास यह है कि अब खाते में कम-से-कम 25 फीसदी राशि हमेशा बनी रहेगी। इससे खाताधारकों को 8.25 फीसदी वार्षिक और कंपाउंड ब्याज का लाभ मिलना जारी रहेगा। अब किसी भी निकासी के लिए दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी।
ये सुविधाएं भी मिल सकेंगी
इसके साथ ही ऑटोमैटिक सेटलमेंट सिस्टम लागू किया गया है, जिससे निकासी कामकाज आसान हो गया है। EPFO के नए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मोबाइल ऐप, क्लाउड सिस्टम और पारदर्शी प्रोसेस भी शुरू किए जा रहे हैं। पेंशनर्स के लिए भी EPFO ने बड़ा कदम उठाया है। अब EPS-95 पेंशनर्स इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सहयोग से घर बैठे मुफ्त डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
यही नहीं, विश्वास योजना के तहत जुर्माने की दर घटाकर 1 फीसदी महीना कर दी गई है। यह योजना छह महीने के लिए लागू होगी और जरूरत पड़ने पर आगे बढ़ाई जा सकती है। अतीत के नियमों की बात करें तो पहले नौकरी छोड़ने के बाद और दो महीने बेरोजगार रहने पर ही पूरा पीएफ निकाल सकते थे।
ये बदलाव होने से मिली राहत
साथ ही हर नई नौकरी पर अलग-अलग पीएफ अकाउंट नंबर बनता था। UAN लागू होने के बाद एक ही नंबर से कई कंपनियों का रिकॉर्ड जोड़ना आसान हो गया। पहले आंशिक निकासी के लिए फॉर्म-31 और नियोक्ता की अनुमति अनिवार्य थी। नियम यही था कि तीन साल तक निकासी न करने पर ब्याज मिलना बंद हो जाता था।
रिटायरमेंट की उम्र पार करने के बाद पूरा पैसा निकाल सकते थे। मगर, अब पैसा पेंशन खाते में ट्रांसफर करने का विकल्प भी दिया गया है।EPFO के ये बदलाव देश के करोड़ों कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुविधा देने की दिशा में एक अहम कदम साबित होंगे।