INDORE NEWS. क्राइम ब्रांच ने इंदौर में नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को पकड़ा है। आरोपी के पास से करीब 30 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस आयुक्त संतोष सिंह के निर्देश पर शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हुकुमचंद मिल एरिया स्थित साईं मंदिर के पास आम रोड पर एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूम रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ा।

सप्लाई नेटवर्क की जुटा रहे जानकारी- एडीसीपी क्राइम
तेजाजी नगर के रहने वाले आरोपी बादल धनोलिया के पास से तलाशी में 30 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। आरोपी ने कबूला कि वह सस्ते दामों में ड्रग खरीदकर शहर में नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर बेचता था। उस पर पहले से आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है। एडीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि सप्लाई नेटवर्क और अन्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

दो चाकूबाज भी गिरफ्तार
शहर पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई करते हुए दो चाकूबाजों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से धारदार खटकेदार चाकू बरामद किए गए हैं। पहली कार्रवाई विजयनगर पुलिस ने की। मेरियट होटल के आगे परदेसीपुरा के रहने वाले 22 साल के अमरजीत भाटिया को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसने चाकू निकालकर फेंक दिया।
दूसरी कार्रवाई रावजी बाजार पुलिस ने की। गाड़ी अड्डा ब्रिज के नीचे नार्थ तोड़ा के रहने वाले 27 साल के शाहरुख उर्फ कटी को पकड़ा गया। उसके पास से लोहे का धारदार चाकू बरामद हुआ। दोनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हथियार जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में असामाजिक तत्वों की निगरानी और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

जोन- 2 में 150 संदिग्धों पर कार्रवाई
इंदौर के जोन-2 क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई की। डीसीपी कुमार प्रतीक के निर्देशन में चले इस विशेष अभियान में पुलिस ने 150 से अधिक संदिग्धों की जांच करके कई पर कानूनी कार्रवाई की। अभियान के दौरान पुलिस ने 11 जिलाबदर, 37 गुंडे-बदमाश और 19 चाकूबाजों की जांच की। इनमें से 31 अपराधियों के डोजियर तैयार किए गए और 57 संदिग्धों को थानों पर लाकर पूछताछ की गई।
इसके अलावा, बीएनएसएस की धारा 170 के तहत 9 और धारा 129 के तहत 5 लोगों पर कार्रवाई की गई। दो आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ। पुलिस ने जोन के 39 हॉटस्पॉट, 30 शेडो एरिया, 16 नशे के ठिकानों और 11 मल्टियों की तलाशी ली।

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर हुए चालान
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती दिखाते हुए 30 वाहन जब्त किए गए और 185 एमवी एक्ट के तहत चालान बनाए गए। बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी या अन्य उल्लंघनों पर 39 वाहनों के चालान काटे गए। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 14 और नशे की हालत में मिले 5 लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की गई।




































