INDORE NEWS. बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवात मोंथा और अरब सागर की सक्रियता का असर मध्य प्रदेश में दिखाई देने लगा है। इसकी वजह से नर्मदापुरम और जबलपुर में भारी बारिश के आसार हैं। ग्वालियर में बीते मंगलवार 25 सालों में अक्टूबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ। यहां अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात मोंथा
मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक ग्वालियर में 9 मिमी, धार में 8 मिमी, श्योपुर में 5 मिमी, शिवपुरी व उमरिया में 1 मिमी, बैतूल में 0.4 मिमी और सतना में 0.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर और ग्वालियर संभाग के जिलों में कई जगह बारिश हो सकती है।
खासतौर पर जबलपुर और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार पूरे प्रदेश में मंगलवार को दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवात मोंथा अभी पश्चिम-मध्य क्षेत्र में है और मंगलवार रात को आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना है।

कुछ जगहों पर होती रहेगी बारिश
अरब सागर में बने अवदाब, उत्तर पूर्वी राजस्थान तक बनी द्रोणिका और हवाओं के ऊपरी हिस्से में बने चक्रवात के कारण प्रदेश के कई जिलों में बादल और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मोंथा के असर से अक्टूबर के अंत तक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश होती रहेगी।

तेज आंधी, बारिश और गरज-चमक का दौर
एमपी में तीन सिस्टम एक्टिव होने से बारिश का अलर्ट है। साइक्लोनिक, ट्रफ और डिप्रेशन के चलते मौसम बदल गया है और 11 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से दिया गया है। श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगले 4 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम बना रहेगा। मध्यप्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का असर रहेगा। इसके साथ ही 29, 30 और 31 को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।




































