MIRZAPUR NEWS. शहर के तरकापुर स्थित डीजे कॉलोनी के रिटायर्ड टीचर मदन मोहन से 92 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर शिक्षक को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया।

डर के चलते शिक्षक से आरोपियों ने 92 लाख 15 हजार 520 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। सेवानिवृत शिक्षक मदन मोहन ने 19 जुलाई 2025 को शहर कोतवाली साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ठग की तलाश शुरू कर दी और उसे वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से बरामद की ये चीजें
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से तीन आधार कार्ड, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप, 11 पासबुक, 15 चेकबुक और 19 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

मनी लॉड्रिंग का दिखाया खौफ
टीचर मदन ने बताया कि जिस व्यक्ति ने कॉल किया, उसने खुद को ईडी अधिकारी बताया। आरोपी ने कहा कि उनके बैंक खातों में मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। इसके बाद आरोपी ने उन्हें वीडियो कॉल के जरिए ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया। इस दौरान डराते-धमकाते हुए 92 लाख रुपये की रकम हड़प ली।

बिहार का रहने वाला है आरोपी
शिकायत पर साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक रामअधार यादव ने जांच शुरू की। छानबीन में पता चला कि इस ठगी में बिहार के बक्सर जिले के थाना चकिया बाजार के कितपुरा गांव निवासी आदित्य सिंह का हाथ है। आगे की छानबीन में पता चला कि आरोपी इस वक्त वाराणसी के पांडेयपुर क्षेत्र के भगवा नाला रोड पर रह रहा था। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को वाराणसी पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।




































