INDORE NEWS. इंदौर शहर के विकास को नई दिशा देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव आज 27 अक्टूबर को 64 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। ये कार्य विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 और 4 में अमृत 2.0 योजना और मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना के तहत किए जाएंगे।

छावनी से चंद्रभागा तक सीवर लाइन और रिवरफ्रंट
शहर के छावनी चौराहे से चंद्रभागा ब्रिज तक 3 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इस लाइन का व्यास 300 एमएम से 900 एमएम तक रहेगा। इसके निर्माण में करीब 6 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा रामबाग चौराहे से अहिल्या आश्रम तक रिवर फ्रंट विकास का काम भी शुरू होगा।
करीब एक किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर को बनाने के लिए 19 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में वॉक-वे, गेबियन वॉल, पिचिंग, स्ट्रीट लाइटिंग और म्यूरल वॉल आर्ट जैसे सौंदर्यीकरण काम किए जाएंगे। इससे क्षेत्र का दृश्य रूप निखरेगा।

नई सड़कों और सीवरेज नेटवर्क पर फोकस
सरवटे बस स्टैंड से जूनी इंदौर ब्रिज होते हुए पंढरीनाथ चौराहा तक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी आज होगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 9.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सभी काम पूरे होने पर इन इलाकों में मास्टर प्लान के तहत सड़क और ड्रेनेज लाइन नेटवर्क तैयार हो जाएगा।

सिंहस्थ से पहले पूरी होंगी योजनाएं
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में सुदामा नगर सेक्टर D और E में 30 करोड़ रुपये की लागत से 34 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन बिछाने का काम भी शुरू होगा। इन परियोजनाओं को सिंहस्थ-2028 से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, क्योंकि सरवटे बस स्टैंड की सड़क दो प्रमुख रेलवे स्टेशनों को जोड़ती है।

शहर में 200 करोड़ की मास्टर प्लान सड़कें भी बन रहीं
शहर में मास्टर प्लान के तहत 200 करोड़ रुपये की लागत से 23 नई सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। प्रशासन का कहना है कि इन प्रोजेक्ट्स के पूर्ण होने से शहर के भीतर यातायात नेटवर्क मजबूत होगा। इसके साथ ही जलभराव की समस्या कम होगी और नागरिक सुविधाओं में बड़ा सुधार आएगा।




































