BHOPAL NEWS. भाईदूज पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आगामी माह से मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को अब हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि अब तक 29 किस्तों के जरिए बहनों को 45 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों की मुस्कान ही प्रदेश की सबसे बड़ी पूंजी है। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण के साथ महिलाओं की भागीदारी और बढ़ाई जाएगी। इस मौके पर उपस्थित बहनों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। डॉ. यादव ने कहा कि भाईदूज बहन के आशीर्वाद और भाई के दायित्व का प्रतीक पर्व है।

बिना डरे काम कर सकें महिलाएं
हमारी सरकार ऐसा माहौल बना रही है, जहां महिलाएं दिन-रात बिना डर के काम कर सकें। इसके लिए श्रम कानूनों में संशोधन किया गया है। साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि से कई बहनों ने सिलाई मशीन, फोटोकॉपी मशीन खरीदी, तो कुछ ने अचार-पापड़ या डेयरी जैसे व्यवसाय शुरू किए हैं।
अब उद्योग में कार्यरत बहनों को अतिरिक्त 5 हजार रुपये की सहायता मिलेगी। जो महिलाएं स्वयं का उद्योग शुरू करेंगी, उन्हें 2 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। मकान, दुकान और जमीन की रजिस्ट्री पर भी बहनों को राहत का लाभ मिलेगा।

कठिन परिस्थितियों में भी बहनें रहती हैं मजबूती से साथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनें परिवारों को जोड़ने का माध्यम हैं। विवाह के बाद भी वे अपने नए परिवार की जिम्मेदारी निभाती हैं और मुश्किल वक्त में चट्टान की तरह साथ खड़ी रहती हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से प्रदेश की बेटियां जन्म से ही लखपति बन रही हैं और इस योजना की राशि से वे अपनी शिक्षा पूरी कर रही हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं स्वरोजगार अपना रही हैं और बच्चों की पढ़ाई का खर्च स्वयं उठा रही हैं। अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि योजना ने समाज में बहनों का सम्मान और आत्मविश्वास दोनों बढ़ाया है।

बहनों का दूसरा घर है मुख्यमंत्री आवास
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास सभी बहनों का मायका है। सैकड़ों बहनों ने यहां आकर इस अवसर को खास बना दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता को नीति के केंद्र में रखा है। लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना, महिला स्व-सहायता समूह और मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना जैसी योजनाओं से महिलाओं के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आया है।

कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया, ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी, विष्णु खत्री और महापौर मालती राय समेत बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद रहीं।


































