RAJNANDGAON NEWS. छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन द्वारा अपनी 9 प्रमुख मांगों को लेकर आज से स्टेयरिंग छोड़ो अभियान के तहत हड़ताल किया गया । इस हड़ताल में शामिल वाहन चालकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए राजनांदगांव शहर के फरहाद चौक के समीप वाहनों को रोककर अन्य ड्राइवर को भी इस हड़ताल को समर्थन देने समझाइश दी ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी, ड्राइवर आयोग का गठन, पेंशन, बीमा, सुरक्षा कानून सहित अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत आज से कर दी गई है । हड़ताल के पहले दिन संगठन के ड्राइवर अन्य वाहन चालकों को रोककर वाहन नहीं चलाने को लेकर समझाइश देते नजर आए।

राजनांदगांव शहर के फरहद चौक के समीप ड्राइवर संगठन के लोगों ने माल वाहक, ट्रक, बस, टैक्सी को रोका और ड्राइवरों को वाहन से उतर कर इस आंदोलन में शामिल होते हुए वाहन नहीं चलने की समझाइश दी। ड्राइवर महा संगठन के हड़ताल को बस, ट्रक और टैक्सी एसोसिएशन के द्वारा अपना समर्थन नहीं दिया गया था, जिसके चलते बस और ट्रकें चालू रही जिसका विरोध भी देखने मिला । ड्राइवर महा संगठन के लोगों ने ट्रक और बसें चलने को लेकर आपत्ति जताई । उन्होंने कहा कि यह लड़ाई ड्राइवर के हित के लिए है जिसमें सभी को साथ देना चाहिए ।

ड्राइवर महा संगठन के द्वारा बस रोककर सड़क पर उसके सामने बैठकर प्रदर्शन किया गया । इस दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर पुलिस जवान भी तैनात रहे । पुलिस जवान ड्राइवर संगठन के लोगों को वाहन नहीं रोकने को लेकर समझाइश देते रहे।

माहौल बिगड़ता देख सीएसपी वैशाली जैन भी मौके पर पहुंची और ड्राइवर संगठन से जुड़े लोगों को उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगाड़ने को लेकर चेतावनी दी। ड्राइवर महा संगठन के द्वारा जिले के महाराष्ट्र सीमा के समीप भी संगठन के लोगों को तैनात करके छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र से आने-जाने वाली वाहन चालकों को इस आंदोलन को बल देने रोका गया।




































