RAJNANDGAON NEWS. छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन द्वारा अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर आगामी 25 अक्टूबर से स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। ड्राइवर महासंगठन के लोगों ने आज राजनांदगांव शहर में मोटरसाइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम अनिश्चित कालीन हड़ताल को लेकर ज्ञापन दिया गया है।

ड्राइवर महासंगठन के द्वारा शहर में मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष हेमनाथ देवांगन ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल से पहले तीन बार ज्ञापन दिया जा चुका है। वहीं 1 अक्टूबर तक मांगे पूरी करने सरकार को समय दिया गया था, लेकिन सरकार ड्राइवरों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है । इस वजह से अब 25 अक्टूबर से स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी, छत्तीसगढ़ राज्य में ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन, ड्राइवर के लिए सुरक्षा कानून आयोग का गठन करने की प्रमुख मांग रखी गई है। ड्राइवर महा संगठन द्वारा बताया गया कि प्रदेश में संगठन के 90 हजार से अधिक वाहन चालक है। जिसमें ट्रक, बस, टैक्सी शामिल है, जिसमें सभी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में यदि लोगों को परेशानी होती है तो इसके लिए सरकार जवाबदेह रहेगी।

कवर्धा में रैली निकालकर किया गया प्रदर्शन
इसके पहले बीते दिन छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने कबीरधाम जिला कलेक्टर को इस हड़ताल से जुड़ा ज्ञापन सौंपा था। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन की कवर्धा यूनिट ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी भेजी गई है। संगठन ने कहा है कि उनकी लंबे समय से उठाई जा रही मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है। अब तक किसी संगठन ने इस पर विचार नहीं किया है, जिसकी वजह से वे आंदोलन को मजबूर हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ के ड्राइवरों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। स्ट्राइक की वजह से प्रदेश में 25 अक्टूबर से आवागमन के लिए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। ड्राइवरों ने 25 अक्टूबर 2025 से अनिश्चितकालीन स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन की चेतावनी दी है।
