PRAYAGRAJ NEWS. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पीडी टंडन पार्क के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक महिला से सोने की चेन छीन ली। उसकी बेटी से पर्स लूटने की कोशिश की। जब मां-बेटी ने लूट का विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने दोनों को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। घटना पुलिस की ऑपरेशन जंजीर मुहिम को खुली चुनौती के रूप में देखी जा रही है।
घटना कैसे हुई
कटरा-मम्फोर्डगंज इलाके में रहने वाले दिवंगत अधिवक्ता राकेश कुमार श्रीवास्तव की पत्नी अनीता श्रीवास्तव अपनी बेटी अंकिता के साथ चौक बाजार खरीदारी के लिए गई थीं। रात करीब आठ बजे मां-बेटी स्कूटी से घर लौट रहीं थीं। जैसे ही वे पीडी टंडन पार्क के पास पहुंचीं, पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश ओवरटेक करते हुए पास आए।
एक बदमाश ने झपट्टा मारकर अनीता श्रीवास्तव के गले से करीब दो तोले वजनी सोने की चेन छीन ली। इसके बाद उन्होंने अंकिता का पर्स भी खींचने की कोशिश की।
मां-बेटी ने किया विरोध
अचानक हुई इस वारदात के बाद मां-बेटी ने शोर मचाते हुए बदमाशों का विरोध किया। तभी बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़ीं। इस बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की, मगर संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। इंस्पेक्टर रामआश्रय यादव ने बताया कि कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा।
भावनात्मक जुड़ाव
अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि वह सोने की जंजीर उनके पति ने शादी पर उपहार में दी थी, जो उनके लिए बेहद खास थी। घटना के बाद से वे परेशान हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पुलिस उनकी जंजीर जल्द बरामद कर लेगी।