BEMETARA NEWS. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कार और लोडिंग गाड़ी में टक्कर के बाद बवाल हो गया। हादसे में एक मौत और सात लोगों के घायल होने से भीड़ भड़क गई और कार चालक व्यापारी के घर पर हमला कर दिया। जमकर तोड़फोड़ की गई। दरअसल, जिले में रविवार रात रसूखदार के बेटे ने डेढ़ करोड़ की डिफेंडर गाड़ी से 8 लोगों को टक्कर मार दी। इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 घायलों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद बाद मामला उग्र हो गया।

रविवार देर रात बड़ी संख्या में आक्रोशित भीड़ कारोबारी बंटी सलूजा के घर और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और शहर के विभिन्न थानों से अतिरिक्त बल बुलाया गया। बताया जा रहा है कि डिफेंडर कार शहर के ही व्यवसायी बंटी सलूजा के नाम पर रजिस्टर्ड है। आरोपी नाबालिग है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार दुर्ग से बेमेतरा शहर की तरफ आ रही तेज रफ्तार डिफेंडर कार के चालक ने सिंघोरी के पास पिकअप समेत कई वाहनों को जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप में सवार जीवन साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें 3 की हालत गंभीर है।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू स्वयं दलबल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने लोगों को शांत करने के लिए लगातार समझाइश दी। घटना के बाद नगर के मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने बंटी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन में सवार लोग छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे।





































