DIGITAL DESK. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए “Diwali Bonanza Campaign” शुरू किया है, जो 18 अक्टूबर से 18 नवंबर 2025 तक चलेगा। इस अभियान में टैरिफ में छूट, मुफ्त डेटा और खासकर सीनियर सिटीजन के लिए विशेष प्लान भी शामिल हैं।
सीनियर नागरिकों के लिए BSNL सम्मान योजना
60 साल से ऊपर के लोगों के लिए BSNL ने BSNL Samman Plan लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1812 रुपये सालाना रखी गई है। इस प्लान में 365 दिन की वैधता के साथ रोजाना 2GB डेटा, 100 SMS, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, एक मुफ्त सिम कार्ड और छह महीने की BiTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल है। यह योजना बुजुर्गों को आसान और किफायती कनेक्टिविटी प्रदान करती है।
नए ग्राहकों के लिए 1 रुपये में 4G प्लान
BSNL ने नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए 1 रुपये का विशेष 4G प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत नए यूजर्स 15 नवंबर तक एक महीने तक मुफ्त मोबाइल सेवा का लाभ उठा सकेंगे। यह योजना BSNL के Make-in-India 4G नेटवर्क की गुणवत्ता सभी के सामने लाने का प्रयास है।
विशेष छूट और गिफ्ट ऑफर्स
485 रुपये और 1999 रुपये के प्रीपेड प्लानो पर BSNL 5 फीसदी तक की छूट दे रहा है। यदि ग्राहक BSNL की Self-Care App या वेबसाइट से रिचार्ज करते हैं तो उन्हें 2.5 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, 2.5 फीसदी राशि सामाजिक सेवा योजनाओं में दान की जाएगी।
इसके अलावा, यदि कोई ग्राहक किसी अन्य को BSNL प्लान गिफ्ट करता है, तो उसे अतिरिक्त 2.5 फीसदी की छूट मिलेगी। BSNL के अनुसार, “दिवाली जैसे खास मौके पर हम नए और पुराने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं और छूट प्रदान कर खुशियां बांटना चाहते हैं। यह ऑफर्स BSNL के तकनीकी सुधार और ग्राहक वफादारी का प्रतीक हैं। इस दिवाली BSNL ने अपने नेटवर्क और प्लान्स के जरिये ग्राहकों को किफायती और भरोसेमंद मोबाइल सेवाएं देने का वादा किया है।