BHOPAL NEWS. भोपाल मेट्रो का लंबे समय से इंतजार अब पूरे होने वाला है। नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं। इस मौके पर यात्रियों को पहले हफ्ते मेट्रो में मुफ्त सफर का आनंद मिलेगा। शुरुआती तीन महीनों में किराए पर खास छूट दी जाएगी।
शुभारंभ और ट्रायल प्रक्रिया
भोपाल मेट्रो का सुभाष नगर से एम्स साकेत नगर तक का कॉरिडोर तैयार हो चुका है। मेट्रो ट्रैक और रैक की टेस्टिंग कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम पूरी कर चुकी है। अब अंतिम स्टेशन निरीक्षण के बाद रिपोर्ट मिलने पर मेट्रो चलाने की औपचारिक घोषणा होगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में मेट्रो का शुभारंभ करेंगे।
मुफ्त यात्रा और छूट योजनाएं
भोपाल में मेट्रो का सफर शुरू होने के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर के बाद यह शहर भी मेट्रो शहर बन जाएगा। शुभारंभ के पहले सप्ताह यात्रियों को मेट्रो में मुफ्त सफर मिलेगा। इसके बाद दूसरे सप्ताह टिकट पर 70 फीसदी, तीसरे सप्ताह फीसदी और अगले तीन महीनों तक 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। हालांकि, अभी किराया पर अंतिम निर्णय होना बाकी है और इस संबंध में कमेटी चर्चा कर रही है।
मेट्रो ट्रेन की रफ्तार
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण में 27 ट्रेनें प्रस्तावित हैं। इनमें से तीन-तीन कोच वाली 9 ट्रेनें डिलीवर हो चुकी हैं। फिलहाल, एक ट्रेन में करीब 900 यात्री सफर कर सकेंगे, जिनमें 150 सीटिंग कैपेसिटी होगी। जरूरत पड़ने पर इनके कोच की संख्या को बढ़ाया जाएगा। मेट्रो की शुरुआत लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से होगी।
जाम से मिलेगी राहत
भोपाल मेट्रो के शुभारंभ से राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इससे शहरवासियों को तेज, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक परिवहन का विकल्प मिलेगा। इससे सड़क का जाम कम होगा और दिनचर्या सुगम बनेगी।